Congress : 2012 में किए कितने वादे पूरे किए; सीएम का कांग्रेस से सवाल; हमने जो नहीं कहा, वो भी किया

    0
    3
    Shimla-Congress-Bjp-Election-Tatkal-Samachar
    How many promises made in 2012 were fulfilled; CM's question to Congress; We did what we didn't say

    टीम — धर्मपुर, थाची, रिकांगपिओ

    हम जो कहते हैं, वह करते हैं, जबकि कांग्रेस लोगों को सिर्फ गुमराह करती है। कांग्रेस आज 10 गारंटियां दे रही है, लेकिन उनसे पूछिए कि आपने 2012 के चुनाव में गारंटी दी थी कि हर घर नौकरी देंगे। क्या प्रदेश के सभी घरों में नौकरी मिल गई। आपने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, क्या युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावी वादे करती है, उन्हें पूरा नहीं करती। https://www.tatkalsamachar.com/chandra-grahan-auspicious-for-zodiac-signs/ये बातें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के धर्मपुर जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वादा नहीं करते, बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं। हमने वादा नहीं किया था, लेकिन हिमकेयर योजना लाई। हमने यह भी वादा नहीं किया था कि 60 साल से पेंशन शुरू करेंगे। हमने यह भी वादा नहीं किया था कि हर घर में गैस कनेक्शन देंगे। गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर 31 हजार रुपए देने का वादा भी नहीं किया था, लेकिन हमने यह सब करके दिखाया है।

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान हमने हिमाचल को विकास के शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल कोरोना के कारण प्रभावित हुए, लेकिन हमने विकास को रुकने नहीं दिया। रिकांगपिओ खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार हिमाचल में रिवाज बदलने जा रही है। पूर्व में हिमाचल की सियासी पार्टियां बारी-बारी के हिसाब से शासन करती रही हैं, लेकिन अब वह दिन गए। अब भाजपा बारी का रिवाज बदलने जा रही है। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में भी इस बार रिवाज बदला है। अबकी बार हिमाचल में भी यही होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जब हिमाचल आए थे, तो उन्होंने हिमाचल को हरसंभव सहायता दी।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here