Congress : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नड्डा और योगी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से करी शिकायत

    0
    1
    shimla-election-bjp-congress-tatkal-samachar
    Congress complains to Election Commission against Nadda and Yogi for violation of model code of conduct

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल व ह्यूमन राइट्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने अलग अलग शिकायत में नड्डा का कांग्रेस पर अनुसूचित जाति वर्ग के साथ अन्याय व उन्हें वोट के लिये इस्तेमाल करने के आरोप को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए कहा है कि नड्डा अपने भाषणों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठा आरोप लगाते हुए समाज में आपसी सौहार्द को विगाड़ने का कार्य किया है। इसलिए उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

    योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत में  हमीरपुर के बड़सर में लोगों की धार्मिक भावनाओं के उकसाने का आरोप लगाया हैhttps://www.tatkalsamachar.com/congress-congress-jai-ram-sarkar/ उनका भाषण पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है ।

    मुख्यमंत्री के आई टी मैनेजर किशोर शर्मा पर चुनावों के दौरान सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है,जिसमें सरकारी कार्यालय से भाजपा के आईटी सेल को चलाना और सरकारी गाड़ी के दुरपयोग का आरोप है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here