हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा की मुख्यमंत्री निवेशकों को लाने के चक्कर में उन लोगों को फ़ायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जिन्होंने चुनावी बेला में उनकी मदद की है। राठौर ने कहा की अग़र ऐसा नहीं है तो निवेशकों को खुद हिमाचल आना चाहिए था। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने जो MoU साइन किए हैं उनको लेकर वे श्वेत पत्र जारी करें ! राठ़ौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं सहन करेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से औद्योगिक पैकेज को बढ़ाने की भी मांग की !