लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से प्रदेश में बने हालातों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा है कि कोर्ट के निर्णय से 69000 शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इससे प्रदेश के विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिलेंगे. राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी. एक सप्ताह के अंदर सभी को प्रक्रिया पूरी करके नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकारों से यूपी के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की जिलेवार सूची मांगी है. प्रदेश सरकार के सभी 7 लाख प्रवासी मजदूरों को वापस लाना चाहती है. जो राज्य सरकारें सूची उपलब्ध करवा रही हैं, उन्हें लाने की व्यवस्था हम दे रहे हैं. यूपी आने वाले प्रत्येक श्रमिक और कामगार का स्किल डाटा तैयार किया जा रहा है.