CM : ने अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की

    0
    5
    Cm-jayramthakur-modi-bjp-shimla-india
    CM presides over closing ceremony of International Summer Festival
     
      CM Jairam Thakur: ने आज सायं ऐतिहासिक रिज पर आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव  के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर ग्रीष्मोत्सव की स्मारिका का भी विमोचन किया।  
    मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया।
     इससे पूर्व, उपायुक्त-सह-अध्यक्ष ग्रीष्मोत्सव आयोजन समिति आदित्य नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 
    शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here