हाई-प्रोफाइल क्राइम पर चीन की नजर

0
9

[metadata element = “date”]

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियत्रंण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच चीन की हाईब्रिड वॉरफेयर (Hybrid Warfare) की तैयारी को लेकर अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ अपनी इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है. अखबार की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की निगरानी के साथ ही चीन के निशाने पर अब 6000 आर्थिक अपराधी हैं. चीन आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले और यहां तक की छोटी चोरियां करने वाले चोरों की भी जासूसी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत मामले के आरोपियों अंगूठी या मोबाइल चुराने वाले किशोर अपराधी भी चीन की निगरानी में हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित बुधवार की रिपोर्ट में बताया गया कि चीन की सेना और खुफिया एजेंसी से जुड़ी कंपनी झेन्‍हुआ डेटा इंफॉर्मेशन टेक्‍नॉलजी कंपनी लिमिटेड ने ओवरसीज की इंडिविजुअल डेटाबेस (OKIDB) तैयार की है. चीन की निगरानी लिस्ट में चेन स्नेचर, मोबाइल चुराने वाले, आंतकी, ड्रग्स पेडलर, सोने-चांदी, मादक पदार्थों और जानवरों की तस्करी करने वाले अपराधी तक शामिल हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here