भारत के मिशन चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग से जहां पूरा देश गदगद है, इसका असर देश के स्टॉक मार्केट की चाल पर भी देखा जा रहा है. चंद्रयान की जोरदार सफलता के चलते जिन कंपनियों का वास्ता इस मिशन से था, उनके शेयरों में तो जोरदार उछाला आना लाजिमी था और आज ऐसा ही देखा भी जा रहा है. चूंकि कल बाजार की क्लोजिंग के बाद चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग चांद पर हुई तो इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज इसका असर देखा जा रहा है और इनमें बढ़त की हरियाली छाई हुई है.
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज: पारस डिफेंस ने चंद्रयान 3 के नेविगेशन सिस्टम को डेवलप करने और बनाने में मदद की है. आज इसके शेयर 11 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई पर पारस डिफेंस 82.25 रुपये या 11.46 फीसदी की उछाल के साथ 799.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा हैभेल
भेल(BHEL):भेल (BHEL) ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए लैंडर मॉड्यूल और प्रणोदन (Propulsion) मॉड्यूल के लिए बैटरी का निर्माण किया। बीएसई में भेल का शेयर 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 113.35 रुपये पर 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया था, हालांकि आगे चलकर इसमें बिकवाली दिखी।
केरला स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Kelton Tech Solutions Ltd): केरला स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी केलट्रॉन ने चंद्रयान 3 के इलेक्ट्रॉनिक पावर मॉड्यूल और टेस्ट एंड इवॉल्यूशन सिस्टम को डेवलप किया है और इसके शेयर में भी https://www.tatkalsamachar.com/himachal-rains/ आज अच्छी तेजी देखी जा रही है. शेयर एनएसई पर 4.40 रुपये या 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ 84.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीएसई पर केलट्रॉन का शेयर आज 4.14 रुपये या 5.20 फीसदी की उछाल के साथ 83.80 रुपये प्रति शेयर पर मिल रहा है
मिश्र धातु निगम लिमिटेड
कंपनी ने प्रक्षेपण यान के लिए महत्वपूर्ण सामग्रियों की आपूर्ति की। खबर लिखे जाने तक मिश्र धातु निगम लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 3.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 408.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार करता दिखा। बुधवार के कारोबार में इस कंपनी के https://youtu.be/HcZDm8P713c?si=AS8ZN0a3ti-7COHo शेयर भी 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 414.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंचे।
लार्सन एंड टूब्रो (L&T)
प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी एलएंडटी ने मिशन के लिए बूस्टर और सबसिस्टम को तैयार करने में अपना बड़ा योगदान दिया है. ये हाई वैल्यू का शेयर है और आज इसमें करीब 1.5 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार हो रहा है. एलएंडटी के शेयरों में NSE पर 38.55 रुपये या 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 2,756.15 रुपये प्रति शेयर का लेवल देखा जा रहा है. वहीं एलएंडटी का शेयर बीएसई पर 40.75 रुपये या 1.50 फीसदी की उछाल के साथ 2758.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं