[metadata element = “date”]
40 घंटों के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को रविवार शाम करीब 5 बजे यातायात के लिए बहाल किया जा सका. मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दवाड़ा के पास शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पहाड़ी से मलबा आने के कारण यह हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था.
शनिवार को भी पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा था जिस कारण हाईवे पर गिरे मलबे को नहीं हटाया जा सका. यहां टनल निर्माण में लगी एफकॉन कंपनी की मशीनरी की मदद से रविवार को सारा मलबा हटाया गया और शाम करीब पांच बजे हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया जा सका.
शाम पांच बजे के बाद इन सभी वाहनों को यहां से आगे भेज दिया गया. औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ मौके पर ही मौजूद हैं और सभी वाहनों को पुलिस की निगरानी में ही गुजारा जा रहा है