Chamba : जनसमस्याओं  के  समाधान में  रखी जाए सकारात्मकता —उपायुक्त डीसी राणा

    0
    8
    Chamba-Deputy-Commissioner-DCRana-Tatkal samachar
    Positivity should be kept in solving public problems - Deputy Commissioner DC Rana

    उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि  विभिन्न विभागीय सेवाओं के सफल निर्वहन में जनसमस्याओं  के त्वरित समाधान को लेकर  अधिकारियों द्वारा सकारात्मकता रखी जानी चाहिए । 

    उपायुक्त आज  सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बचत भवन  में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । 

    कार्यालय स्तर पर विभिन्न व्यवस्थाओं को  सुधारें जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए डीसी राणा ने  कार्यालयध्यक्षों से  सभी संबंधित कर्मचारियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर  लगातार संवाद स्थापित करने को  कहा । उन्होंने यह भी कहा कि गुड गवर्नेंस में  अधिकारी-कर्मचारी की सकारात्मक सोच महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है । 

    जनसाधारण से संबंधित विभिन्न विभागीय कार्यों के निष्पादन में ऑनलाइन माध्यम का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने का  निर्देश  देते  हुए उपायुक्त ने   ई-डिस्टिक वेब पोर्टल के माध्यम से  विभागीय योजनाओं, विभिन्न सेवाओं   और  जनसाधारण द्वारा प्राप्त शिकायतों के समाधान   को लेकर प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को भी कहा । 

    कार्यशाला में ज़िला के विकास को लेकर उपायुक्त डीसी राणा द्वारा तैयार किया गया विजन डॉक्यूमेंट- 2047  को अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए रखा गया । विजन डॉक्यूमेंट में  विभिन्न  12  महत्वपूर्ण  क्षेत्रों के तहत 35 से भी अधिक गतिविधियों को शामिल किया गया है । 

    इस दौरान प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत सुशासन सप्ताह के तहत सीपीग्राम्स, ई-समाधान, सीएम संकल्प हेल्पलाइन  के माध्यम से लंबित और  समाधान की गई शिकायतों पर  विस्तृत  समीक्षा  की गई । https://www.tatkalsamachar.com/kinnaur-nehru-yuva-kendra/ अभियान के अंतर्गत  ग्रामीण स्तर पर आयोजित किए गए जागरूकता शिविरों , जन शिकायतों के समाधान में विभाग की सर्वोत्तम  प्रथाएं,  कार्यालय स्तर पर ऑनलाइन सेवा  वितरण के लिए  जोड़ी गई सेवाएं , जन शिकायतों के समाधान में सफलता की कहानी   से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर  भी चर्चा की गई । 

    इस अवसर पर गुड गवर्नेंस को लेकर  विभिन्न अधिकारियों ने  महत्वपूर्ण  जानकारियां  और अपने अनुभव भी  सांझा किए  । 

    इससे पहले अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने उपायुक्त का स्वागत  करते हुए कार्यवाही का संचालन किया ।

    कार्यशाला समापन पर सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने  धन्यवाद प्रस्ताव रखा । 

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी निशांत ठाकुर,  एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, एसडीएम भटियात सुनील कैंथ , एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम सलूणी डॉ स्वाति गुप्ता, एसडीएम चुराह गरीश सुमरा, एसडीएम भरमौर असीम सूद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, उपनिदेशक उद्यान राजीव चंद्रा, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह ,अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग रणजीत चौधरी,  महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  कार्यशाला में मौजूद रहे ।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here