Chamba News : प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम  को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

0
20
Prime-Miinister-Himachal-Pardesh-Chamba-Tatkal-Samachar
District level committee meeting organized regarding Prime Minister's 15-point program

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज  प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम  को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक  का आयोजन किया गया । 

उन्होंने  सभी संबंधित अधिकारियों को अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए निर्धारित किए गए  15 सूत्रीय कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय   से संबंधित लोगों को लाभान्वित करने और उनके कल्याण के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम चलाया गया है, जिसके तहत शिक्षा अवसरों को बढ़ावा देने, आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी सुनिश्चित करने, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने, सांप्रदायिक दंगों से पीड़ितों को पुनर्वास, अल्पसंख्यक बहुल स्कूलों में उर्दू भाषा में शिक्षा प्रदान करने का प्रयास और सांप्रदायिक दंगों की रोकथाम व नियंत्रण करना शामिल है। https://tatkalsamachar.com/mandi-news-national-food/ बैठक में चर्चा के उपरांत एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। https://youtu.be/fX3NcvvgvLE?si=ZC_LzOxhWgNAPyxq उन्होंने वर्तमान समय में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने किया।

बैठक पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण,जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, परियोजना अधिकारी डीआरडीए विनोद कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद राखी कोशल, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here