The state government is committed to the preservation and enhancement of the cultural heritage of the region – Assembly Speaker
कुलदीप सिंह पठानिया समोट-हार गांव में आयोजित छिंज मेले के रहे मुख्य अतिथि
जल शक्ति विभाग द्वारा समोट क्षेत्र की परियोजनाओं पर 68 करोड़ का प्रावधान
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक लोक-कला एवं संस्कृति राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। प्रदेश सरकार सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन को लेकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोक कला एवं परंपराओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं ।
विधानसभा अध्यक्ष आज उपमंडल चुवाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत समोट के हार गांव में आयोजित छिंज मेले में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पारंपरिक छिंज मेले एवं उत्सव सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ विशेष कर युवाओं को खेलकूद गतिविधियों की तरफ आकर्षित करने के साथ सामाजिक एकता एवं सद्भाव को बढ़ाने का भी एक अवसर प्रदान करते हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में युवा वर्ग को नशे के दलदल से दूर रहने की सलाह देते हुए विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने व्यक्तित्व में निखार लाकर समाज में एक आदर्श के रूप में पहचान बनाने की बात कही । उन्होंने अपने संबोधन में भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन समोट के निर्माण कार्यों पर 21 करोड़ की धनराशि व्यय जा रही है। भवन निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इसे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में अधिसूचित किया जाएगा।
कुलदीप सिंह पठानिया ने साथ में यह भी कहा कि समोट कस्बे तथा आसपास के गांव वासियों की सुविधा के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति एवं सिंचाई तथा मल निकासी परियोजनाओं पर लगभग 68 करोड़ https://tatkalsamachar.com/shimla-news-biological-samples/ की धनराशि व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने हार गांव के लोगों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपये की राशि छिंज मेला आयोजन समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष को इससे पहले मेला आयोजन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया।
छिंज मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने रोचक कुश्ती मुकाबले तथा मेले का आनंद लिया।
सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, एसडीएम पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज, https://youtu.be/e5vyiEKLAms?si=KsjOUXeaYVAEUwfJ अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…