चंबा : कलाकारों द्वारा किया जा रहा कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने को जागरूक .

0
16
Chamba-Covid-Tatkal-Samachar.com
Kovid being done by artists aware of adopting appropriate behavior

संक्रमण का खतरा टला नहीं है बेवजह घर से बाहर ना निकले.

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है बेवजह घर से बाहर ना निकले , कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं। यह संदेश आज पर्यटन स्थल डलहौजी व खज्जियार में सूचना एवं संपर्क विभाग से संबंद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने नाटकीय अंदाज में दिया।

कलाकारों ने  कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक स्वरूप बनकर विभिन्न बोलियों में  विशेषकर पर्यटकों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने, सामाजिक दूरी की अनुपालना करने, भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाने के लिए  जागरूक किया।

प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा और चंबा रंगदर्शन चंबा के कलाकारों ने खज्जियार  व डलहौजी में घूमने आए पर्यटकों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने ,लगातार साबुन से हाथ धोने और विशेषकर बच्चे व बुजुर्गों को भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाने और सरकार द्वारा  कोविड  संक्रमण से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने को भी जागरूक किया।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here