चंबा : आंगनवाड़ी वर्कर सर्दी जुखाम बुखार के लक्षण वाले लोगों की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को देना सुनिश्चित बनाएंगे-उपायुक्त

0
10
dcchamba-news-tatkalsamachar
Chamba: Anganwadi workers will ensure to inform the health workers about the symptoms of cold fever fever - Deputy Commissioner

वैक्सीनेशन और सेंपलिंग को और अधिक बल दे  स्वास्थ्य कर्मी….. 

ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी जुखाम बुखार  के लक्षण वाले वह गंभीर श्वसन रोग से  ग्रस्त बीमार  लोगों की  सूची बनाकर सूचना स्वास्थ्य कर्मियों वआशा वर्कर  को उपलब्ध करवाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य को अंजाम देंगे जिसके लिए पंचायत पदाधिकारी वह शहरी स्थानीय निकाय  भी सहयोग करेंगे ताकि सूचीबद्ध  लोगों की कोविड- सेंपलिंग  की जांच प्रक्रिया में और तेजी आ सके | और संक्रमण की चेन को प्रभावी तरीके से तोड़ा जा सके |
 उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने आज  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में उत्पन्न  कोविड- महामारी की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत उपमंडल स्तर के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि   जिला के नये  क्षेत्रों में मामले बढ़ रहे हैं जो कि बहुत ही चिंता का विषय है लिहाजा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी जुखाम बुखार व गंभीर श्वसन रोग से ग्रस्त संदिग्ध लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवाने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर की जिम्मेवारी तय की गई है  | इसके लिए समस्त  बाल विकास परियोजना अधिकारी व एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर  प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाएंगे | उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट में स्थानीय मार्केट बंद रहेंगी और होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित लोगों तक आवश्यक सामग्री का वितरण संबंधित पंचायत पदाधिकारी सुनिश्चित बनाएंगे | उन्होंने शादियों के कार्यक्रमों में कॉविड गाइड लाइन की अनु पालना को और कड़ाई से सुनिश्चित बनाने के लिए पुलिस विभाग व निगरानी तंत्र को प्रभावी तौर पर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि  विद्युत परियोजनाओं के कार्य स्थलों, सेना व वायु सेना के कार्यालयों और आवासीय परिसरों में   बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर व सेना अधिकारी व कर्मियों को भी 7 दिनों के लिए होम आइसोलेशन  सुनिश्चित बनाने के लिए संबंधित प्रबंधन व्यवस्था बनाए ताकि इन क्षेत्रों में भी संक्रमण की प्रभावी रोकथाम की जा सके |
 उपायुक्त  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनधिकृत मेडिकल प्रैक्टिशनरों  पर कड़ी कार्रवाई व निगरानी करने के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला में 45 वर्ष की आयु वर्ग के  लोगों  की  वैक्सीनेशन के कार्यों को और तेज गति प्रदान की जाए और संभावित तीसरी लहर मे बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधाओं की प्रभावी कार्ययोजना को भी जल्द  तैयार करें | वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, जिला वैक्सीनेशन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जालम, अतिरि

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here