BSF डीजी ने किया सीमाई इलाकों का दौरा

0
8

[metadata element = “date”]

भारत जब कोरोना वायरस संकट जैसी महामारी से लड़ रहा है, ऐसे वक्त में सीमाओं पर चीन और पाकिस्तान मुश्किलों को बढ़ा रहे हैं. चीन के साथ मई से ही तनाव जारी है. इस सबके बीच सीमा पर तैनात BSF के जवान लगातार सतर्क हैं. बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना का कहना है कि जब दोनों पड़ोसी हमारे लिए खतरा बन रहे हैं, तब BSF का काम काफी अहम है. 

राकेश अस्थाना ने सांबा सेक्टर समेत आसपास के इलाकों का दौरा किया. बता दें कि पिछले महीने ही बीएसएफ ने यहां एक सुरंग को खोज निकाला था, जो बॉर्डर के उस पार से आती थी.

एक तरफ जहां भारत एलएसी पर चीन का मुकाबला कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एलओसी पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. और आतंकियों को घुसपैठ कराने में जुटा है, यही कारण है कि इस वक्त भारत दोनों ही मोर्चों पर अलर्ट है. 

बीएसएफ डीजी से पहले बीते दिनों आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे, वायुसेना प्रमुख आरके. भदौरिया ने भी बॉर्डर इलाकों का दौरा किया था.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here