BJP Anurag : कांग्रेस के वोट जिहाद को जनता वोट की चोट से करेगी नेस्तनाबूद: अनुराग ठाकुर

0
42
Election-Himachal-pradesh-BJP-congress
Congress's vote jihad will be destroyed by the blow of public vote: Anurag Thakur

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वोट जिहाद की सोच को जनता वोट की चोट से नेस्तनाबूद करेगी। 

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान सर्वप्रथम गगरेट और देहरा मंडल के पन्ना प्रमुख सम्मेलनों में भाग लिया और उसके पश्चात प्रागपुर, मुहीं अन्नपूर्णा मन्दिर और कुहना में जनसंपर्क अभियान चलाया।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा की “कांग्रेस का हाथ आज विदेशी ताकतों के साथ है। विपक्ष के लोग कभी भारत से न्यूक्लियर हथियार खत्म करने की बात करते हैं, कभी भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं, कभी जनता की संपत्ति छीनकर अपने वोट बैंक को देने की बात करते हैं तो कभी वोट जिहाद करने की बात करते हैं। लेकिन जनता कांग्रेस के इस खेल को समझ गई है https://youtu.be/kTnXASaslJ8?si=At3Xh2vk-32mqqhH और वोट की चोट से पाकिस्तान प्रायोजित वोट जिहाद की सोच को ख़त्म कर देगी। राहुल गांधी का साथ भारत में कोई दे ना दे, पाकिस्तान जरूर दे रहा है। और ऐसा इसलिए है क्योंकि कभी कांग्रेसी राम मंदिर की जगह पुनः बाबरी मस्जिद निर्माण की बात करते हैं तो कभी उनके साथी सनातन धर्म को कुचलने की बात करते हैं। आज विपक्ष में देश विरोधी सोच रखने वाले लोग बहुतायत में हैं”

पिछले 10 वर्षों में देश ने विकास और विरासत दोनों देखे हैं। अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, काशी विश्वनाथ धाम हो, केदारनाथ धाम हो या महाकाल लोक हो, आज हमारे सभी धार्मिक स्थलों और तीर्थ क्षेत्रों का संपूर्ण विकास हो रहा है। करतारपुर साहब कॉरिडोर के लिए रास्ता खुल गया, हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे बन गया, चारों धामों के लिए बड़ी-बड़ी फोरलेन और रेल पहुंच रही है। मोदी जी ने सनातन जन जागृति का जो कार्य किया है उससे आज हमारे नौजवानों में धर्म और संस्कृति के प्रति नया उत्साह आया है। आज हमारे कई तीर्थक्षेत्रों में श्रद्धालुओं की संख्या पहले के मुकाबले 5 गुना तक बढ़ गई है और वहां रोजगार स्वरोजगार के नए अवसर खुले हैं।जनता के आशीर्वाद से मैंने ऊना से हरिद्वार, खाटू श्याम, कलकत्ता, नांदेड़ साहब, वृंदावन, मथुरा, ओंकारेश्वर, ग्वालियर, आगरा और महाकाल लोक तक ट्रेनें चलवा दीं हैं”

श्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भी पश्चिम बंगाल से भयानक हिंसा की खबरें सामने आई थीं जिनमें महिलाओं के खिलाफ भी अनेकों अत्याचार हुए थे। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बैलेट से नहीं जीत पा रही हैं तो बुलेट और बम धमाकों का उपयोग कर रही हैं। https://twitter.com/Tatkal_Samachar आज ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल का आमजन, खासकर महिलाएं बेहद असुरक्षित महसूस करती हैं। ममता दीदी शाहजहां शेख जैसे अपराधी को संरक्षण देती है और महिलाओं को अत्याचार सहना पड़ता है। यह बंगाल का दुर्भाग्य है और इसके खिलाफ जनता का गुस्सा निकलने वाला है। इन लोकसभा चुनाव में बंगाल से टीएमसी साफ हो रही है और भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड सीट जीतने वाली है।

श्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में खुद को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी साबित करने की होड़ लगी है। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री सभी जेल में हैं वहीं कांग्रेस के सांसद के यहां से कभी 350 करोड़ रुपए तो कभी राज्य सरकार के मंत्री के पीएस के नौकर के यहां से 30 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद होता है। आप सोचिए अगर मंत्री के पीएस के नौकर के यहां 30 करोड रुपए मिल रहे हैं तो मंत्री के यहां कितने मिलेंगे?

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here