बिलासपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने घुमारवीं में सुनीं जनसमस्याएं

0
8
Gas- Connections -Tatkal-Samachar.Com
Free gas connections given to 3.15 lakh women - Garg

3.15 लाख महिलाओं को दिए मुफ्त गैस कनेक्शन – गर्ग

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल की हर रसोई तक गैस पहुंचाकर लाखों महिलाओं को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है तथा उन्हें चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई है। इससे वन एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है।

शुक्रवार को घुमारवीं में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान राजेंद्र गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अभी तक हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3 लाख 15 महिलाओं को गैस कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध करवाए हंै।
उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार अब नए परिवारों को भी यह सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है तथा कोरोनाकाल में भी आम लोगों को समय पर खाद्य वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित करके उन्हें बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और प्रदेश सरकार की खाद्य अनुदान योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
 घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि यहां सभी विभागों के माध्यम से विकासात्मक योजनाओं को गति प्रदान की गई है तथा इसे एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने आम लोगांे की समस्याएं भी सुनीं तथा इन जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के देहावसान से हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजेंद्र गर्ग ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना की।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here