जिला बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऊपरली भटेड में आज मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम यानी चुनावी संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उप मंडल अधिकारी सदर रामेश्वर दास ने शिरकत करते हुए उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सही प्रतिनिधि के चुनाव के लिए मतदान करना अति आवश्यक है। https://www.tatkalsamachar.com/congress-complain-election/ उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है हमारा मतदान ही यह तय करता है कि हमें देश में कैसी सरकार चाहिए जो नागरिक मतदान का महत्व नहीं समझते कहीं ना कहीं उससे देश व प्रदेश का नुकसान होता है।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए फोर्क मीडिया व नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ललित कुमार, जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद व जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी उपस्थित रहे।