बिलासपुर : जिला में 10 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके.

0
12
covid-vaccen-tatkalsamachar.com
Bilaspur: Anti-Kovid vaccines will also be taken in the district on August 10.

बिलासपुर 9 अगस्त – उपायुक्त पंकज राय ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 10 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।


उन्होंने बताया कि जिला में 10 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्सालय बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुहाड़, कपाहडा, गाह, गेहडवीं, मरोतन, आयुर्वेदिक, स्वास्थ्य केन्द्र भगेड, छत, औहर, बडगांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र करलोटी, खलसाई, धराड, डाहड, नखलेडा, नग्यार, बलोह, बल्हीमलेटा, मलराओं, बैहनाजट्टां, सुन्हनी, कोटलु, मलागण, समोह, बाला, घारण, गुगा, गेहडवीं, बलडा में कोविड रोधी टीके लगेंगे।


इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुह मझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, पध्यान, तन्था, लदा, चुराडी, मल्याबर, ननावा, कसोल, बाड़ी मजेडवा, टकरेडा, भापरल, चकराना, सलोंह, कोट, तडोन, मरहना, बद्धाघाट, दबला, कोठी, लेठावीं, पंतेहडा, तलवाडा, मैहरण, चोखना, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एम्स कोठीपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, सोलदा, जगातखाना, माकडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वाहन, सलोआ, बैहल, बागीसुगल, राजपुरा, भडैतर, मंडीमाणवा, भजुन, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाडणु, सिहडा, तरेड, चांदपुर-1, बामटा, सलनु, कोठीपुरा, सोहर, डबर, गुगाभटेड, निचलीभटेड, दयोली, धारटटोह, बौटकसोल, तंबौल, मलेटा, मंडयाली, डोला, दबट, बैरी में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here