Bilaspur : डीसी बिलासपुर ने किरतपुर – नेर चौक फोरलेन के निर्माण कार्यो का लिया जायजा

    0
    2
    Bilaspur-Dc-Bilaspur-Kiratpur-Ner-Chowl-Fourlane-Tatkal Samachar
    DC Bilaspur reviewed the construction works of Kiratpur-Ner Chowk Fourlane

    उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज किरतपुर -नेर चौक फोरलेन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आज सुबह नौणी से लेकर गरामोड़ा-कैंची मोड़ तक बनी सड़क, टनल और पुलों का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित डाबर कंपनी के इंजीनियर और अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निष्पादित कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया और कहा कि इस फोरलेन के निर्माण के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि इस फोरलेन के बनने से बिलासपुर की दूरी कैची मोड़ से मात्र 22 किलोमीटर होगी। https://www.tatkalsamachar.com/kullu-deputy-commissioner-ashutosh/ कुल 47 किलोमीटर के इस फोरलेन में छोटी-बड़ी 5 टनल और 22 मुख्य व  14 छोटे पुलों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन में 48 छोटे बड़े पुलों का निर्माण होना है  जिसमें से अब तक 22 मुख्य पुल में से लगभग 16 पुल तैयार हो चुके हैं और 6 बड़े पुल निर्माणाधीन है इसके अतिरिक्त 16 छोटे पुलो  में  से 14 पुल तैयार हो चुके हैं और बाकी दो पुल निर्माणाधीन है जिसका निर्माण समय पर पूरा किया जाएगा।

    इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी देवी राम, सीडीपीओ नरेंद्र कुमार सहित एनएचएआई व गाबर कम्पनी के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here