[metadata element = “date”]
बिलासपुर: जिला में 21 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक भांग व अफीम
उखाडों अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने भांग व
अफीम उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते
हुए दी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को इस अभियान में सहयोग प्रदान करने
के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 21 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक भांग व अफीम मुक्त हिमाचल
अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि में पैदा होने
वाले भांग तथा अफीम के पौधे समाज में लोगों की विशेषकर युवाओं की नशा
करने नशीले पदार्थों की तस्करी आदि अपराधों में संलिप्तता के खतरा बने
रहते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इसी के दृष्टिगत भांग व
अफीम उन्मूलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य
उद्देश्य भूमि से भांग तथा अफीम के पौधों को सामूहिक प्रयासों से उखाड कर
नष्ट करना है ताकि प्रदेश की भूमि को भांग तथा अफीम मुक्त किया जा सके।
उन्होंने समस्त एसडीएम, बीडीओ तथा विभागीय अधिकारियों से अपने-अपने
क्षेत्रों में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने तथा अन्य लोगों को भी
इसके लिए प्रेरित करने का आहवान किया और कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में
पंचायतों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि पर भांग व अफीम की खेती को
चिन्हित कर उसे नष्ट करने की योजना बनाए और सभी विभागीय अधिकारी इसमें
अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने इस अभियान के सम्बन्ध में
रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए की अपने-अपने सरकारी कार्यालय के
आस-पास उगे हुए भांग के पौधो उखाडना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि
निजी भूमि मालिकों को भी इन पौधों को उखाडने के लिए प्रेरित करें तथा
उन्हें इनके दुष्परिणामों के बारे में भी सचेत करें। उन्होंने कहा कि इस
अभियान को सफल बनाने के लिए जिला व सब-डिवीजन स्तर पर समितियां बनाए जा
रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान कोविड-19 कोरोना वायरस के
लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन जिसमें मास्क, सैनीटाईजर और उचित
सामाजिक दूरी की अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी तथा लोगों को भी मास्क,
सैनीटाईजर और उचित दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने आमजन, ग्राम पंचायतों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों तथा स्वयं
सहायता समूहों से आग्रह किया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के लिए जारी किए
गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपनी
भागीदारी सुनिश्चित कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, डीएफओ सरोज भाई पटेल, एएसपी अमित शर्मा,
सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच, पीओडीआरडीए राजेन्द्र कुमार गौतम, जिला पंचायत
अधिकारी शशि बाला, डीआरओ देवी राम के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।