पोलिंग पार्टियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया की पूर्ति के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े इस बावत बीएलओ सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर पंकज राय ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण के दौरान यह विचार व्यक्त किये।
उन्होंने इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ साथ मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रहने खाने, जन सुविधा से संबंधित कार्यों के लिए सभी बदोबस्त दरूस्त करने के रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की भी व्यवस्था की जांच की। https://www.tatkalsamachar.com/chamba-election-public/ उन्होंने कहा कि सफल मतदान प्रक्रिया के लिए सभी का समन्वित प्रयास अनिवार्य है जिसके लिए पोलिंग पार्टी वह मतदान केंद्रों पर तैनात अन्य कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ पूरा करें।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों से जिम्मेदारी पूर्वक एवं आत्मविश्वास के साथ कार्य करने निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं के बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा शामियाने की व्यवस्था अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने झंडुता के वरनरेबल मतदान केन्द्र धराड़सानी , संवेदनशील मतदान केंद्र समोह एक व संमोह दो, पुर्णता दिव्यांग पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान केंद्र बैहरन, पूर्णतम महिलाओं द्वारा संचालित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) मतदान केन्द्र का निरिक्षण किया।