बिलासपुर : 31 मार्च तक बैंकों ने 1135.04 करोड़ रूपए के ऋण वितरण करके 95.78 प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति की – रोहित जम्वाल

0
13
bilaspur-uco-bank-tatkalsamachar
Bilaspur: Banks have achieved 95.78 percent targets by disbursing loans of Rs 1135.04 crore till March 31 - Rohit Jamwal

लोगों को लाभान्वित करने के लिए और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अधिकारी और बैंकर्ज पारस्परिक सहभागिता निभाएं। यह बात उपायुक्त रोहित जम्वाल ने वर्ष 2020-21 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के परिणामोें तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एंव समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक का आॅनलाईन आयोजन किया गया। बैठक में जिला में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मोलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2020-21 के 31 मार्च, 2021 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई।  


उन्होंने बताया कि बैकांे द्वारा आयोजित किए जाने वाले वित्तीय साक्षरता शिविरों में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें और सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके। उन्होने जिला में कार्यरत सभी बैंकों से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को दें तथा लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।


उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2020-21 में 1185 करोड रूपए के निर्धारित लक्ष्य के तहत चैथी तिमाही की समाप्ती 31 मार्च, 2021 तक बैंकों ने 1135.04 करोड़ रूपए के ऋण वितरण करके 95.78 प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्हांेने बताया कि 31 मार्च समाप्त चैथी तिमाही में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 83.74 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 189.44 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है।


उन्होने बताया कि जिला में 31 मार्च तक समाप्त चैथी तिमाही में कृषि क्षेत्र में 283.36 करोड़ रूपए, सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 381.43 करोड़ रूपए तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 214.50 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए गए हैं। उन्होने बताया कि जिला के बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक कुल 11 हजार 656 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए कि वे शेष बचे पात्र किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित बनाएं।


उन्होने बताया कि जिला के बैंकों का वित्त वर्ष के समापन 31 मार्च, 2021 को कुल व्यवसाय 8516.13 करोड़ रूपए का हो गया है।
बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक ए.के. गुप्ता ने किया।
बैठक में अंचल प्रबंधक यूको बैंक-धर्मशाला हंसराज ठाकुर, एलडीओ भारत आंनद, डीडीएम-नाबार्ड सतपाल चैधरी, निदेशक आरएसइटीआई एम.आर. भारद्वाज उपस्थित रहें तथा अन्य सभी विभागाध्यक्ष आॅनलाईन जुडे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here