भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाईन के भूमि अधिग्रहण कार्य प्रगति पर – रोहित जम्वाल

0
53
Tatkal Samachar

बिलासपुर 18 फरवरी – भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है। यह बात उपायुक्त रोहित जम्वाल ने भूमि अधिग्रहण के कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाईन के लिए गांव जंडौरी से धरोट तक भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसमें केवल 9.10 बीघा भूमि के अधिग्रहण का कार्य शेष रहा है। इस परियोजना के दूसरे अनुभाग के लिए 13 गांवों में भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है। इन गांवों में 21.17 बीघा भूमि के अधिग्रहण का शेष कार्य भी प्रगति पर है जिसमें सम्बन्धित लोगों से सम्पर्क करने के प्रयत्न किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर तक के 26 गांवों में एक्ट के अधीन भूमि अधिग्रहण करने की कार्रवाई को भी तेज गति प्रदान की जा रही है। बिलासपुर से बरमाणा तक का राजस्व सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है और इस कार्य की प्रगति बारे 15 दिन के अंतराल में जायजा लिया जा रहा है।
बैठक में इस परियोजना से सम्बन्धित वन अधिकार अधिनियम पर भी चर्चा की गई। उन्होंने भूमि अधिग्रहण मामलों में राजस्व विभाग के अधिकारियों को तीव्रता प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमण्डाधिकारी सदर रामेश्वर दास, अतिरिक्त महा प्रबंधक रेलवे विकास निगम लिमिटड, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण भी मौजूद रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here