नगर निकाय चुनावों में भी दो सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

0
6

ऊना (7 जनवरी)- पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नामांकन वापसी के बाद कुल 13 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के 17 वार्डों में से कोई भी निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ है, जबकि पंचायत समिति के दो सदस्यों के विरुद्ध कोई उम्मीदवार नहीं उतरा है। इस प्रकार पंचायत समिति कुठेड़ा खैरला वार्ड से बख्शीश सिंह तथा दुलैहड़ वार्ड से रमा रानी निर्विचित हुई हैं। राघव शर्मा ने बताया कि तीन पंचायतों के प्रधान भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, इनमें ग्राम पंचायत पलाहटा से दीपाकर कंवर, बल्ह खालसा से लीला देवी तथा सुनेहड़ा से संजना निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सूरी से अमित कुमार, पलाहटा से शक्ति चंद, सुनेहड़ा से रविंदर कुमार, बदोली से सुरेश कुमार व मदनपुर से यशपाल का निर्विरोध चुनाव उप-प्रधान पद के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि दो ग्राम पंचायतों पलाहटा तथा सुनेहड़ा से सभी वार्ड पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि शहरी निकाय के चुनावों में भी नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 7 से अनीता कुमारी तथा नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 6 से सुनीता कुमारी का चुनाव निर्विरोध हुआ है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here