मंडी :- एडीसी जतिन लाल ने यूपीएससी-एचपीएससी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं का किया मार्गदर्शन

    0
    10
    ADC-Jatin-Lal-guides-the-youth-tatkal-samachar
    Mandi :- ADC Jatin Lal guides the youth preparing for UPSC-HPSC examinations

    मंडी जिला प्रशासन की खास पहल ‘समर्थन कार्यक्रम’ के तहत अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और हिमाचल लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं का मार्गदर्शन किया।

    उन्होंने ‘समर्थन कार्यक्रम’ के तहत वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में मंगलवार को आयोजित मार्गदर्शन और काउंसलिंग सत्र में मंडी जिले के युवाओं-विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा पास करने को लेकर तैयारी के नजरिये से महत्वपूर्ण टिप्स दिए।


    उन्होंने विद्यार्थयों को विषय चयन, सिलेबस के अलावा उनसे अपने अनुभव साझा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं की परीक्षा से जुड़ी जिज्ञासाओं-शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने युवाओं से सफलता के लिए सही दिशा में, सही दृष्टिकोण से पूरे उत्साह के साथ लगातार समर्पित प्रयास जारी रखने का आह्वान किया ।


    कार्यक्रम के उपरांत जतिन लाल ने मंडी जिला प्रशासन समर्थन कार्यक्रम के जरिए यूपीएससी और एचपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने से जुड़े हर पहलू को लेकर युवाओं का मार्गदर्शन करने का प्रयास किया जा रहा है।


    अमूमन देखा गया है कि युवाओं को इन परीक्षाओं को लेकर कई चीजों की जानकारी ही नहीं होती। जिसके चलते उन्हें कई तरह की दुविधाओं-दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  परीक्षा के विषयों से लेकर किताबों तक के बारे में सही जानकारी के अभाव में यहां वहां भटकना पड़ता है। हमारी कोशिश है कि उनकी समस्याएं सुनकर समाधान किया जाए। उनके वित्तिय दिक्कतों से लेकर मानसिक परेशानियों तक में मदद की जाए। इसके लिए ‘समर्थन कार्यक्रम के तहत प्रयास किए जा रहे हैं।


    मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में यूपीएससी एस्पीरेंट के अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here