सोलन : गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून ने सोलन में शुरू की मुहिम-कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये

0
7
Tatkal Samachar
Solan: Gurudwara Singh Sabha Saproon started a campaign in Solan - no person should sleep hungry-Said Amarpreet Singh

देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सिजनए आईसीयू बेडए वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। आए दिन लाखों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। इस संकट के समय में कई सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही है ।वैश्विक महामारी कोरोना को हराने को लेकर जहां पूरे देश की प्रदेश सरकारें अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही हैं वहीं सोलन जिला मुख्यालय में गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून ने  सोलन की जनता व् संगत  के सहयोग से जरुरत मंद लोगो के लिए राशन किटे उपलब्ध करवाने की पहल की है। एक सार्थक पहल करते हुए इस महामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये  की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए इसे शुरू किया गया है उपायुक्त  सोलन किसी चमन एएसडीएम अजय यादव के आह्वान पर आज जरूरतमंद 20  परिवारों को राशन की किटे वितरित की गई।  गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून के चेयरमैन अमरप्रीत सिंह व्  प्रधान मनमोहिन्दर सिंह  बताया कि वैश्विक  महामारी के दौरान कोई भी जरूरतमंद भूखा  न सोये इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए राशन की किटे जरूरतमंद  वितरित की जा रही है और इस कार्य में सभी लोगो का भरपूर  सहयोग भी मिल रहा है उन्होंने कहा कि  कई ऐसे परिवार है जो रोज कमाकर रोज अपना जीवन बसर करते है ऐसे परिवारों की मदद के लिए सपरून गुरुद्वारा साहिब आगे आया है। उन्होंने कहा  जिन परिवारों को जिला प्रशासन चिन्हित  कर रहा है उन्ही परिवारों को राशन दिया जा रहा है। उन्होंने सहयोग के लिए सोलन की जनता का भी आभार व्यक्त किया। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here