मंडी : अतिरिक्त उपायुक्त ने नेरचौक अस्पताल में संचालित ऑक्सीजन संयंत्र का किया निरीक्षण

0
6
Mandi ADC
Mandi Additional Deputy Commissioner inspected the Oxygen plant at Nerchowk Hospital

मंडी 12 मई : अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में क्रियाशील ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया । उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन कोविड मरीजों को संयंत्र से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था जांची ।
बता दें, राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित बना रही है। इसके लिए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर आपूर्ति बढ़ाने तथा कोविड के मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर क्षमता बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जिला रेडक्र्रॉस सोसायटी मंडी की ओर से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक देवीचंद ठाकुर को गर्म व ठंडे पानी का 200 लीटर क्षमता वाला एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर भेंट किया । ये एक्वागार्ड कोविड वार्ड में स्थापित किया जाएगा, जिससे कोरोना मरीजों को गर्म व ठंडे पानी की 24 घंटे सुविधा मिलती रहेगी ।
इसके उपरांत उन्होंने भंगरोटू में निर्माणाधीन कोविड मेक शिफ्ट अस्पताल का भी निरीक्षण किया ।
होम आइसोलेशन में रह रहे 12 कोविड मरीजों से की मुलाकात
जतिन लाल ने नगर निगम मंडी के सन्यारड़ वार्ड का दौरा कर होम आइसोलेशन में उपचाराधीन 12 कोविड मरीजों का उनके घर जाकर हालचाल जाना और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने उन्हें मरीजों व उनके परिवारजनों को स्वच्छता किट भेंट कीं ।
इस अवसर पर सन्यारड़ वार्ड के पार्षद विरेन्द्र आर्य, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया भी उनके साथ थे ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here