सोलन : बद्दी में स्वास्थ्य सचिव की आॅक्सीजन उत्पादकों एवं वितरकों से बैठक

0
7
Tatkal Samachar
Solan: Health Secretary meets oxygen producers and distributors in Baddi

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाआंे को और सुदृढ़ कर रही है तथा यह सुनिश्चित बना रही है कि प्रदेश में कोविड-19 मामलों की वृद्धि को रोकने के साथ-साथ कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। अमिताभ अवस्थी आज सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में आॅक्सीजन उत्पादकों एवं वितरकों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
अमिताभ अवस्थी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों की संख्या में उतरोत्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि रोगियों की संख्या में वृद्धि के साथ ही विभिन्न स्तरों पर जीवनदायिनी आॅक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है। कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों में संक्रमण का स्तर अधिक बढ़ जाने पर आॅक्सीजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर आॅक्सीजन की कमी न हो ताकि सभी रोगियों को आवश्यकता पड़ने पर आॅक्सीजन प्रदान की जा सके।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में आॅक्सीजन की आपूर्ति मांग से अधिक है। आने वाले समय में यदि कोविड-19 रोगियों की संख्या में और वृद्धि होती है तो आॅक्सीजन की मांग में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी परिस्थिति में आॅक्सीजन की समुचित आपूर्ति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज बद्दी में यह बैठक आयोजित की गई है ताकि आॅक्सीजन उत्पादकों एवं वितरकों को आवश्यकता एवं मांग के विषय में उचित जानकारी दी जा सके।
अमिताभ अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी स्तरों पर आॅक्सीजन आपूर्ति एवं मांग का अनुश्रवण एवं समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग जगत से आग्रह किया है कि आॅक्सीजन की उद्योग आधारित खपत को न्यून रखा जाए और इसे आवश्यकता पड़ने पर रोगियों को दी जाने वाली आॅक्सीजन में बदला जाए ताकि बहुमूल्य मानवीय जीवन की कम से कम क्षति हो।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 नियम पालन के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने का प्रयास भी कर रही है कि किसी भी श्रमिक अथवा अन्य व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। बीबीएन क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक इकाईयों के लिए इस सम्बन्ध में उचित आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए नाके से ठोडी तक ढकते हुए मास्क पहनें, बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से धोते रहें और उचित सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें।
बैठक में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों सहित आॅक्सीजन निर्माता, वितरक एवं विक्रेता उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here