सोलन जिला में सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत 108 करोड़ रुपये व्यय

0
3

सोलन ज़िला में गत तीन वर्षों में 90685 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर 108 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध अक्षिता लोक नृत्य सांस्कृतिक युवा मंच के कलाकारों ने कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत क्वारग तथा ग्राम पंचायत सैंज के शड़ोग में, शिव शक्ति कला मंच कोठी के कलाकारों ने धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत हुड़ंग के शिल्लड़ तथा ग्राम पंचायत चामियां में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। 
कलाकारांे ने लोगों को अवगत करवाया कि जिला में गत तीन वर्षों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, विधवा, अल्पसंख्यक तथा एकल नारी वर्ग के 398 लाभार्थियों को गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 5 करोड़ 39 लाख रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। अन्तरजातीय विवाह पुरस्कार योजना के अन्तर्गत गत तीन वर्षों में 97 लाभार्थियों को 47 लाख 25 हजार रुपए प्रदान किए गए।
प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने से राज्य में वर्तमान में 3.90 लाख से अधिक वरिष्ठ जन लाभान्वित हो रहे हैं।
कलाकारों ने बताया कि गृह अनुदान योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अतिरिक्त अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, विधवा, एकल नारी तथा बेसहारा महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रुपये से कम हो को मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए उक्त श्रेणियों के व्यक्तियों के नाम पर राजस्व रिकार्ड में मकान बनाने के लिए भूमि उपलब्ध होनी चाहिए। मकान निर्माण के लिए अनुदान राशि के रूप में 1.50 लाख रुपए तथा आवास की मुरम्मत के लिए 35 हजार रुपय उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 
कलाकारों ने समूह गीत ‘एकता हमारा धर्म है, अखण्डता हमारा कर्म है के माध्यम से हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। लोगों को अवगत करवाया गया कि सहारा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उन मरीजों को 3000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जाती है जो गम्भीर रोगों से पीड़ित हों। योजना के तहत 11093 लाभार्थियों को 12.90 करोड़ रुपए की सहायता राशि वितरित की गई है। 
कलाकारों ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को कोविड-19 से सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया। लोगांे को बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोई ढिलाई नहीं बरतनी होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक कवर करते हुए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें।
कलाकारों ने इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा निवारण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति को दीमक की तरह नष्ट कर देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि उनके यदि आसपास कोई नशा करता है तो उन्हें नशे को ना कहने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कवारग की प्रधान संगीता, उप प्रधान मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य पुष्पा, नीरू, दयाकृष्ण, राजेंद्र, गीता, नरेंद्र कुमार, सुनीता, विजय कुमार, पुष्पा, जगदीश, ग्राम पंचायत हुड़ंग के प्रधान लक्ष्मी देवी, उप प्रधान गोपाल सिंह, वार्ड सदस्य वीरेंद्र, किरण, बिमला, पूनम, ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान देवेंद्र ठाकुर, उप प्रधान विनोद शर्मा, वार्ड सदस्य प्रोमिला, मोहित शर्मा, कुसुम, शोभा देवी, देविंद्र कुमार, सिलाई अध्यापिका, कृष्णा शर्मा, ग्राम पंचायत चामियां के प्रधान मंजू देवी, उप प्रधान अमर सिंह, वार्ड सदस्य तारादत्त, अमर दास, पंचायत सचिव रमा देवी काफी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here