ऊना, (9 फरवरी) – हाल ही में संपन्न हुए नगर निकायों के चुनावों में प्रयोग की गई इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनें 10 फरवरी को डीसी कार्यालय स्थित स्ट्रांग रुम में शिफ्ट की जा रही हंै। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव परिणामों से संबंधित अपील करने की अवधि 9 फरवरी को समाप्त होने पर अब ईवीएम स्ट्रांग रुम में शिफ्ट की जा रही हैं। उन्होंने संबंधित उपमंडल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रयुक्त तथा अनप्रयुक्त ईवीएम की अलग-अलग सूची बनाकर स्ट्रांग रुम के नोडल अधिकारी को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें साथ ही ईवीएम के परिवहन से संबंधित अनिवार्य प्रोटोकोल और निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टांग रुम की खोलने की विडियो रिकाॅंिडंग की जाए।