किन्नौर जिला में तीन चरणों में होन वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में तैनात पीठासीन एवं सहायक मतदान अधिकारियों के लिए आज रिकांग पिओ स्थित बचत भवन में पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निगरानी अधिकारी डाॅ. कविराज ने कहा कि कोविड महामारी के कारण चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया खासकर मतदान व मतगणना प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनर, सेनेटाईजर, हाथ धोने के लिए साबुन व पानी का प्रबंध अवश्य करना होगा ताकि ताकि मतदान करने आने वाले सभी मतदाताओं की सर्वप्रथम थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाईजर से हैंड सेनेटाईजिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान ड्यूटी में तैनात स्टाॅफ व मतदाताओं को आवश्यक रूप से सही प्रकार से माॅस्क पहनने का आग्रह किया तथा कहा कि हैंड सेनेटाईजिंग व थर्मल स्कैनिंग के उपरान्त ही मतदान करवाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी कल्पा भी उपस्थित थे।