ऊना 2 जनवरी – शहरी स्थानीय निकायों के लिए इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्राथमिक जांच पूरी कर ली गई है। आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा फीडबैक ली। यह जांच अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार की निगरानी में हुई इस जांच में नायब तहसीलदार रमनजीत सिंह, स्थानीय निधि सहायक पवन डोगरा, सहायक पंजीयक कॉपरेटिव समिति रत्न सिंह बेदी के भी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। एडीसी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाया कि दो दिन चली इस जांच के दौरान इंजीनियरों द्वारा कुल 134 कंट्रोल यूनिट तथा 134 वैलेट यूनिट जांच की गई, जिनमंे से 130 कंट्रोल यूनिट तथा वैलेट यूनिट सभी ठीक पाए गए।