रिकांग पिओ:जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले

0
1

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, विभाग किन्नौर के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार जिले के सभी उपभोक्ताओं व समस्त राशन कार्डधारकों को नया राशन कार्ड बनवाने, नाम दर्ज करने, कटवाने, आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर से लिंक करने तथा अन्य किसी प्रकार की दुरूस्ती अब राशन कार्ड धारक संबंधित ग्राम पंचायत सचिव/सहायक सचिव से करवा सकेंगें।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिले के समस्त सचिव/सहायक सचिव को प्रशिक्षण देने के उपरान्त राशन कार्ड से संबंधित डाटाबेस यू0आई0डी0 व पासवर्ड जारी कर दिया गया है। उन्होंने समस्त जिला उपभोक्ताओं व राशन कार्डधारकों से आग्रह किया है कि वे राशन कार्ड से संबंधित किसी भी कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव/सहायक सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं. 01786-222207 पर सम्पर्क करें।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here