रिकांग पिओ :किन्नौर जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन पत्र

0
7

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने आज यहां बताया कि किन्नौर जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 31 दिसम्बर, 2020, 1 व 2 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे के बीच दाखिल किए जा सकंेगें।
उन्होंने कहा कि इस दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने वाले इच्छुक अभ्यर्थि को नामांकन प्रपत्र के साथ अनादेय प्रमाण-पत्र जो संबंधित पंचायत के सचिव द्वारा हस्ताक्षरित एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए। जिला परिषद के लिए यह घोषणा एवं अनुबं शपथ पत्र दण्डाधिकारी/नोटरी पब्लिक/ओथ कमिश्नर द्वारा सत्यापित होना चाहिए जबकि प्रधान व अन्य के लिए राजपत्रित अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा सत्यापित तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रति-हस्ताक्षरित होना चाहिए। शपथ पत्र (फार्म-19), अनारक्षण प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति) केवल आरक्षित सीटों के लिए व जमानत राशी जमा करवानी होगी।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी से सावधानी के चलते नामांकन पत्र दाखित करते समय अभ्यर्थि को मिलाकर केवल 2 व्यक्ति ही निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगें। इस दौरान नामांकन कक्ष के बाहर सेनेटाईजर, साबुन व पानी की व्यवस्था एक समर्पित अधिकारी की देख-रेख में की जाएगी। उन्होंने सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आग्रह किया कि नामांकन पत्र दाखिल करते व चुनाव-प्रचार के दौरान कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित बनाएं।

Attachments area

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here