बिलासपुर 29 दिसम्बर:- सैनिक स्कूल सोसाइटी के सचिव की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी तथा नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 10 जनवरी को होगी।
राष्ट्रीय टैस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा छठीं एवं नवीं कक्षा के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, 2021 ( AISSEE-2021 ) का संचालन करेगा। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, 2021 की परीक्षा में सम्मिलत होने के इच्छुक अभ्यर्थी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से सम्बन्धित जानकारी एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में देख सकते है।