हरोली उपमंडल के तहत कोरोना पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल के वार्ड 2 में राम गोपाल के घर, ग्राम पंचायत पोलियां बीत के वार्ड 5 में बलबीर सिंह के घर से विकार सिंह के घर, बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में सुभाष चंद के घर से राम दयाल के घर तथा वार्ड 5 में चंद्रशेखर के घर से तिरलोक के घर, सलोह के वार्ड 4 में अशोक कुमार के घर से नदिष कुमार के घर, रोड़ा के वार्ड 2 में शिव कुमार के घर से तरसेम लाल के घर, पंजावर के वार्ड 8 में बलदेव कुमार के घर से विपन कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट घोषित किए गए क्षेत्रों मंे अब कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी।यह क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहरएसडीएम गौरव चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड 4 में लता देवी के घर से पुष्पा देवी के घर और लोअर पंजावर के वार्ड 6 में राजिन्द्र कुमार के घर से प्रदीप कुमार के घर को जिला की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में अब कर्फ्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों जैसे मास्क का प्रयोग, हाथों की सफाई, निर्धारित सामाजिक दूरी सहित अन्य दिशानिर्देशों की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।