बिलासपुर 15 दिसम्बर:- रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा, झुम्पा जम्वाल की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाखा के विभिन्न कार्यों से जुड़े हुए वालंटियर्स तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कल्याण शाखा की अध्यक्ष श्रीमती जम्वाल ने बताया कि जिला में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जिला में चार स्थानों पर वार्म क्लोथ बैंक और बुक्स बैंक राजकीय माध्यमिक स्कूल लखनपुर, कमेटी हाॅल बिलासपुर, सब-तहसील भराड़ी और उप मंडल कार्यालय घुमारवीं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और इन्हें और उपयोगी बनाने के लिए वालंटियर्स से सुझाव भी मांगे गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि विभिन्न कुलेक्शन सैंटर में जमा किये गये गर्म कपड़ों और कम्बलों को वीरवार (17 दिसम्बर) को वालंटियर्स के माध्यम से विभिन्न स्थानों में रह रहे जरुरतमंदों में वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिए गए कि लुहणू में रह रहे प्रवासियों के बच्चों को वालंटियर्स के माध्यम से सप्ताह में दो दिन अध्यापन का कार्य भी किया जायेगा।
उन्होंने आमजन से आग्रह भी किया की विभिन्न कुलेक्शन सैंटर में अधिक से अधिक पुस्तकों का दान करें जिससे समुदाय स्तर पर पुस्कालय बनाने में सहयोग मिल सके। उन्होंने महिला और बाल कल्याण विभाग से अधिकारी से अनुरोध किया कि व्यस्क युवतियों को जागरूक करने के लिए चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम को शुरू करने के लिए शीघ्र प्रयास करें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पूनम गौतम, सचिव अमित कुमार, सदस्य सुशील पुंडीर और नीलम टाडू, अनीश ठाकुर, अभिषेक सोनी और नवीन सोनी तथा वालंटियर्स में लखनपुर से तमन्ना, पारस, शिवांश, आई० टी० आई० से मुस्कान, डियारा सेक्टर से निजबा, मेन मार्किट से अंजलि शर्मा, दीपिका, खैरियां से गुलनाज और ऋषिकेश से आशा मौजूद रहे।