खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने लैहडी में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का किया उद्घाटन

0
9

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने गत देर सायं लैहड़ी में उठाऊ पेयजल योजना लैहडी सरेल-डंगार का उद्घाटन किया। लगभग 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पेयजल योजना से क्षेत्र के लगभग 800 लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2 बड़े टैंक बनाए गए है जिसमें एक लैहडी गांव में 25 हजार लीटर की क्षमता का तथा दूसरा डंगार में नीला मोड़ के पास 15 हजार लीटर की क्षमता का टैंक बनाया गया। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 5 किलोमीटर लम्बी पाईपें बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना के तहत दो विद्युतीकृत बोरबेल लगाए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल व नल में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला में तीव्र गति से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जून, 2021 तक प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहंुचाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का संकल्प है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिए विभागीय अधिकारियों से कहा कि सम्बन्धित विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना चलाई जिसके तहत 9 करोड़ महिलाओं को गैस के कुनैक्शन वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो कदम आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना प्रदेश चलाई और इस योजना के तहत प्रदेश में 2 लाख 78 हजार गैस कुनैक्शन वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश देश से ऐसा पहला राज्य बन गया जोकि धुआं मुक्त हुआ। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत से छुटे हुए लोगों को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमकेयर योजना से जोड़ा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here