खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा
मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग 17 से 21 अक्तूबर तक
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न
योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सरकार प्रवक्ता ने
दी। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री 17 अक्तूबर को प्रातः 10ः10
बजे कुरालू में हरियाणा हैंडलुम शोरूम का शुभारम्भ करेंगे तथा 11ः15 बजे
गांव देहरा टांडा में उठाऊ जलापूर्ति योजना कोट, देहरा, हटवाड़ पर बने
ओवरहैड भंडारण टैंक का उद्घाटन करने के उपरांत 3ः15 बजे (बाग) हटवाड़ में
जन समस्याएं सुनेंगे। 18 अक्तूबर को 11 बजे कडसाई में महिला मण्डल भवन को
उद्घाटन करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे, उसके उपरांत 2 बजे बडसाई
में गंाव बडसाई के लिए जलापूर्ति योजना का शुभारम्भ करेंगे। 20 अक्तूबर
को घुमारवीं में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 21 अक्तूबर को 10
बजे विश्राम गृह घुमारवीं में केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर
के साथ बैठक करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे।