बीए 57 फीसदी, बीकॉम का 70 फीसदी बीएससी का पास प्रतिशत 49.95 फीसदी रहा यूजी छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम

0
3

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 17 अगस्त से 20 सितंबर तक ली स्नातक डिग्री कोर्स के छठे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया है। विवि ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीए ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स अंतिम सेमेस्टर के घोषित नतीजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। इसे छात्र और कॉलेज दिए गए लॉगइन आईडी से देख सकेंगे। 

अंतिम सेमेस्टर के करीब 37 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें अभी तीन कोर्सों बीबीए, बीसीए और शास्त्री के नतीजे आना बाकी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि बीए का परीक्षा परिणाम 57 फीसदी, बीकॉम का 70 फीसदी जबकि बीएससी का पास प्रतिशत सबसे कम 49.95 फीसदी रहा है। 
यूजी के परिणाम के आधार पर बनेगी पीजी प्रवेश की मेरिट
यूजी के नतीजों के आधार पर ही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश की मेरिट तैयार होगी। 20 अक्तूबर तक विवि के एडमिशन पोर्टल से पीजी में प्रवेश को आवेदन करने वाले छात्र अपने अंक अपडेट कर सकेंगे। 

कोरोना संकट के समय में हुई पहली परीक्षा का है नतीजा
शिमला। प्रदेश विवि की ओर से कोरोना संकट के बावजूद आयोजित की गई पहली बड़ी परीक्षा का यह परिणाम है। विवि ने हजारों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर के 134 परीक्षा केंद्रों में एसओपी के तहत इंतजाम किए। परीक्षाएं 17 अगस्त से बीस सितंबर तक आयोजित की गई थी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here