हिमाचल : टूटे अब तक के रिकॉर्ड, एक दिन में 460 नए कोरोना मामले

0
6

[metadata element = “date”]

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बुधवार को कोरोना (Corona Virus) मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड (Record) तोड़ दिए. सूबे में बुधवार को रिकॉर्ड 460 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. सूबे में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है.

कहां-कहा कितने मामले
सोलन में सबसे ज्यादा 117 नए मामले आए हैं. शिमला 51, मंडी में 58, कुल्लू 3, ऊना 31, लाहौल-स्पीति 46, कांगड़ा में 92, हमीरपुर 4, बिलासपुर 13, किन्नौर 7, सिरमौर में 14 और चंबा में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.

हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 10795 पहुंच गया है. सक्रिय मामले 4146 हैं. 6531 मरीज ठीक हो गए हैं. बुधवार को 114 और मरीज ठीक हो गए हैं. कोरोना से राज्य में 89 लोगों की मौत हो गई है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here