[metadata element = “date”]
हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में लगातार कोरोना (Corona Virus) के मामले पेश आ रहे हैं. लगातार तीन दिन में तीसरी बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 से अधिक रिपोर्ट हुई है. शुक्रवार को सूबे में कोरोना (Corona) के 318 नए मरीज मिले हैं. सिरमौर में 24, मंडी (Mandi) में 48, शिमला (Shimla) 24, ऊना 38, कुल्लू 6, चंबा 12, बिलासपुर 12, हमीरपुर 20, सोलन 73 और कांगड़ा 57 में मामले आए हैं.
मंडी में शुक्रवार को 5 चिकित्सकों समेत 48 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सोलन में सबसे बुरा हाल है. 73 नए मरीज मिलने के साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार पार कर गया है. सूबे में सोलन ही सबसे प्रभावित जिला है. शिमला में संजौली, सेना अस्पताल, चिढ़गांव, सोलन, समरहिल, खलीनी, चौपाल, टुटू, ननखड़ी और कुमारसैन से 24 नए कोरोना मामले आए हैं.
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8784 के पार पहुंच गया है. बीते तीन दिन में 953 मरीज रिपोर्ट हुए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. 2874 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 5824 मरीज ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को 158 और मरीज ठीक हुए. दरअसल, हिमाचल में कम्युनिटी स्प्रेड शुरु हो चुका है.