शिमला में प्रियंका गांधी का घर तोड़ा जाएगा? सीएम जयराम ठाकुर ने दिया यह जवाब

0
4

[metadata element = “date”]

हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले से संबंध रखने वाली कंगना रनौत के मुंबई दफ्तर को तोड़ने की चारों और निंदा हो रही है. सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने भी महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. शिमला में सीएम जयराम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो किया, वह गलत है. उनके खिलाफ देश भर में गुस्सा है. वहीं, सीएम ने शिमला में प्रियंका गांधी के आवास पर कार्रवाई करने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के आवास (Priyanka House in Shimla) को तोड़ने जैसी कोई बात नहीं है.

लोगों ने कहा कि प्रियंका गांधी का घर तोड़ें, इससे मैं सहमत नहीं हूं. वह हिमाचल में घर बनाकर रहेंगी और उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है. सीएम जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उनकी कंगना को बहुत सारे मामलों में उलझाने की योजना है. यह निंदनीय कार्य है, हम इसकी निंदा करते हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here