[metadata element = “date”]
बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है और वर्चुअल रैली के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश शुरू हो गई है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है और 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की अपील की है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम का हम समर्थन करते हैं. #BiharBerojgarBadloSarkar #9Baje9MinuteIndia’
तेजस्वी यादव की इस मुहिम का समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. अखिलेश ने कहा, ‘आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!’