[metadata element = “date”]
भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां रोज आ रहे नए मामलों ने दुनियाभर के देशों को पीछे छोड़ दिया है. भारत में अब तक करीब 42.7 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 72.8 हजार लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना के मरीजों की ठीक होने की संख्या 33 लाख के पार जा चुकी है और करीब 9 लाख मरीजों का इलाज जारी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 5 करोड़ के पार जा चुका है. भारत में कल (7 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,98,621 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए.