JEE MAINs परीक्षा आज

0
12

[metadata element = “date”]

कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे माहौल में छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) कराए जाने का विरोध कर रहे थे. छात्रों और विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद जेईई की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. 

परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले कई परीक्षण से गुजरना पड़ रहा है. परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी फेसशील्ड में नजर आ रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे छात्र भी मास्क और ग्लव्स लगाए हुए हैं.

सियासी घमासान के बीच हो रही परीक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. शिक्षा मंत्री ने छात्रों और उनके अभिभावकों को यह भी आश्वस्त किया है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों को हर सहायता दी जाएगी. बता दें कि जेईई की परीक्षा के लिए देशभर के करीब 11 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here