[metadata element = “date”]

 हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से खूब बादल बरस रहे हैं. शुक्रवार को येलो अलर्ट के बीच प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर खूब पानी बरसा. बिलासपुर में जहां भारी बारिश और भूस्खलन (Landslides) से कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चार पिलर गिर गए. वहीं, सोलन में एक मकान पर चट्टानें गिर गई. इसके अलावा, देर शाम मंडी-मनाली, पांवटा-शिलाई एनएच और शिमला-करसोग-मंडी मार्ग सहित प्रदेश में 272 सड़कें बंद रहीं.

मंडी में औट के पास ब्यास में पानी बढ़ने और हाईवे पर मंडी-कुल्लू-मनाली के बीच जगह जगह लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे बंद करना पड़ा. हालांकि, अब हाईवे बहाल कर दिया गया है. शुक्रवार को रोहतांग दर्रे में हल्का हिमपात हुआ है.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *