Corona, Covid-19 Latest News Updates: देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कुल आंकड़ा 16.38 लाख के पार पहुंच चुका है. भारत में इस महामारी से मौत का आंकड़ा 35 हजार के पार जा चुका है. वहीं विश्व भर में इस वायरस ने पौने दो करोड़ लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसमें से 6.78 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कोलकाता में शुक्रवार को एक और वरिष्ठ डॉक्टर की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
- उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,453 नए मामले सामने आए, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के कारण 43 और मौतें होने से शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 1630 पहुंच गया.
- मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 38 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत हो गई.
- अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 74 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,484 हो गए. नए मामलों में 5 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं.
- पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 49 पर पहुंच गई. वहीं शुक्रवार को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 174 नए मामले भी सामने आए हैं.
- ओडिशा में कोविड-19 के 1,499 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,000 के पार चली गई जबकि आठ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 177 पर पहुंच गई.
- दिल्ली में सीरो-सर्वे शनिवार सेराष्ट्रीय राजधानी में सीरो-सर्वे का अगला चरण शनिवार को शुरू होना है. अधिकारी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति का विस्तारपूर्वक विश्लेषण करने के लिए पांच दिनों के इस सर्वेक्षण को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.
- दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,195 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.35 लाख से अधिक हो गई हैं जबकि इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,963 हो गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.