रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड रही हैं. रजीव नगर के कार्यकारी थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने बीबीसी से कहा कि रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर सुशांत के पिता केके सिंह ने दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि यह एफ़आईआर 25 जुलाई को ही दर्ज कराई गई थी.

योगेंद्र ने कहा कि रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सुशांत के पिता ने एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकासने की बात कही है. ख़बर है कि पटना से पुलिस की एक टीम मुंबई गई है. समाचार एजेंसी एएनआई से पटना सेंट्रल ज़ोन के आईजी संजय सिंह ने भी एफ़आईआर की पुष्टि की है.

14 जून को सुशांत सिंह अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे, पुलिस का कहना था कि सुशांत ने आत्महत्या की है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया उन लोगों में शामिल थीं, जिनसे मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *