बीते कुछ दिनों से बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में तेज़ बारिश हो रही है. इससे बिहार और असम, दोनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति पहले से भयावह हो गई है. नदियाँ उफान पर हैं.
कई नदियों में जलस्तर ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है. मुज़फ़्फ़रपुर और मधुबनी जैसे ज़िलों के मुख्यमार्ग और गलियों तक में पानी घुस आया है. इसके अलावा भी तमाम शहर पानी में डूबे हैं.
मौसम विभाग ने दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत वैशाली और गोपालगंज के लिए अलर्ट जारी किया है.
उधर असम में भी स्थिति इतनी भयावह है कि वहाँ 70 लाख से अधिक लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. अलर्ट है कि वहाँ अभी और तेज़ बारिश होगी.
बिहार और असम के साथ ही पश्चिम बंगाल को भी तेज़ बारिश का नुक़सान झेलना पड़ रहा है. मालदा, जलपाईगुड़ी समेत कई ज़िलों में तेज़ बारिश ने बाढ़ की स्थिति को और विकराल बना दिया है. वहाँ भी जन-जीवन अस्त व्यस्त होने के अलावा बाढ़ ने कई चाय बागानों को अपनी चपेट में ले लिया है.